मादक पदार्थों और गोवंश तस्करी पर खबर लिखना पत्रकार को पड़ा भारी, षड्यंत्र के तहत एससी एसटी का मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर मामला थाना बल्दीराय चौकी बल्लीपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा केवटली का है पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के पत्रकार गोमती नदी के किनारे आसपास के जंगलों से कच्ची शराब मादक पदार्थों छुट्टा गोवंश की रात के अंधेरे में तस्करी की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते रहे तस्करों की इस गैंग में ग्रामसभा केवटली के ही कुछ लोग शामिल थे 4जनवरी 2022 को थाना अध्यक्ष धनपतगंज ने प्रेस लिखी पिकअप वैन 4 गोवंश ओं के साथ गिरफ्तार किया जिन पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया यही नहीं गाड़ी मालिक के ऊपर भी 420 इसके अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ

प्रेस लिखी पिकअप वैन पत्रकारिता की आड़ में गौ तस्करी का धंधा करने वाले राम भवन प्रजापति ग्राम सभा केवटली की थी जिसे सोनू प्रजापति पुत्र  शिव प्रसाद प्रजापति चला रहा था उसके साथ संदीप हरिजन पुत्र वेद प्रकाश हरिजन जो फरार होने मे कामयाब हो गया था संदीप और चाचा श्याम  खुलम खुला अन्य मादक पदार्थो की तस्करी करते है पिछले कई महीनो से कच्ची शराब और गोमती नदी किनारे से गोवंश की तस्करी की जा रही थी 20 जनवरी 2022 का शाम को करीब शाम के 6:00 बजे पत्रकार को खबर मिली कि उनकी बाग में गोमती नदी के किनारे आग लगा दी गई है बाग में पहले भी कई बार आग लगाई जा चुकी है जिससे कई पेड़ जल चुके थे आनन-फानन में घर और गांव के कुछ लोग बाग की तरह भागे देखा तो दूर से आग की लपटें दिख रही थी

वहा पहुंच कर देखा तो तीन लोग बाग की तरफ से चले आ रहे थे जिसमे सोनू प्रजापति पुत्र स्व शिव प्रसाद प्रजापति कल्लू हरिजन अजय हरिजन और मुंह पर गमछा लपेटे संदीप हरिजन पुत्र वेद प्रकाश हरिजन और दो अज्ञात जो कि शराब के नशे में थे बाग में इस समय आने का कारण पूछा तो अप शब्दों का प्रयोग करने लगे तब तक गांव घर के आसपास के कई लोग मौके पर पहुंच चुके थे तीनो लोग शराब के नशे में वहां से भागे किसी तरह से कुछ लोगों की सहायता से सरपत में लगी आग को बुझाया गया आग लगने की जानकारी 112 चौकी इंचार्ज बलीपुर राकेश ओझा थानाध्यक्ष बल्दीराय को दी गई 15 मिनट बाद चौकी इंचार्ज वल्लीपुर मौके का मुआयना किया जहां शराब की बोतल 5 खाली प्लास्टिक के गिलाश के आलावा आग लगाए जाने की पुष्टि हुई

जिसकी लिखित शिकायत पत्रकार मुकेश दुबे ने चौकी बल्लीपुर को दी शराब के नशे में कहीं गिरे संदीप हरिजन ने और गोवंश तस्करों के गैंग ने कोर्ट की शरण लेकर गलत जानकारी देते हुए एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया जबकि इससे पहले 20 जनवरी 2022 की घटना पर चौकी इंचार्ज ने 154 156 मे मुकदमा दर्ज किया एससी एसटी एक्ट का सहारा लेकर लेकर शिकायती पत्र में जो भी जानकारी दी गई है वह केवल गलत है बल्कि मनगढ़ंत है अब देखना यह होगा कि जांच अधिकारी कैसे दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं तथा गोवंश और मादक पदार्थों के तस्करों कैसे कार्यवाही होती है
सुल्तानपुर से मुकेश दुबे की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More