सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े घर में घुसकर विवाहित प्रेमिका पर किये चाकू से 16 वार, त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते कर दी हत्या

सारनी। नगर के वार्ड क्रमांक- 03 सतना लाइन सुपर- ई आवास क्रमांक- 251 में रहने वाली एक महिला को सोमवार दोपहर 3बजे घर में घुसकर धारदार हथियार से सनकी प्रेमी ने 26 वर्षीय रुबीना का गला रेतकर शरीर छलनी-छलनी कर 16 घाव मार मौत के घाट उतार दिया है।
दिल दहला देने वाली ये घटना सारनी के सतना लाइन कॉलोनी की है। हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया। हत्याकांड की सारी घटना मृतक के 7 वर्षीय पुत्र ने मां पर घातक हमला होते हुए अलमारी में छुपकर देखा उसने आपबीती घटना मोहल्ले वाले सहित पुलिस को बताई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हत्यारा संदीप साहू 28 वर्षीय युवक ने हत्या करने के बाद खून से लथ पथ पुलिस थाने में जाकर सरेंडर किया। मौके पर थाना प्रभारी तत्काल पहुंचे रुबीना को मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के एरिया अस्पताल ले जाया गया वहां के डॉक्टर ने घोड़ाडोंगरी ले जाने की बात कही घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो डॉक्टर ने रुबीना को मृत घोषित किया।
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक महिला रुबीना का 7 साल का एक बेटा हैं जबकि पति आसिफ अली प्लांट में ठेका मजदूरी करता हैं। पुलिस ने वार्ड क्रमांक- 4 निवासी आरोपी संदीप साहू पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की हैं। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की हैं आरोपी युवक संदीप साहू ने मृतिका रुबीना खान के शरीर पर धारदार हथियार से 16 वार किया जब तक वो मर नहीं गई तब तक वह वार करता रहा, खून से लथपथ संदीप उसी अवस्था में ही थाना सारनी आ पहुंचा।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2 साल पहले भी रुबीना के साथ मार पिटाई की थी लेकिन रूबीना ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। सनकी आशिक संदीप साहू ने सोमवार 1 बजे पहले सारनी विदेशी शराब दुकान अहाते पर बियर पी और प्रेमिका के घर पहुंचा किसी बात को लेकर दोनों में कुछ देर बहस चली उसके बाद आशिकी ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी का मृतक महिला के घर में आना जाना लगा रहता था। मामले की विवेचना चल रही है आरोपी संदीप से पूछताछ कर हत्या का कारण पूछा जा रहा है|
जिला ब्यूरो आशीष पाटिल बैतूल

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More