अखिलेश के ट्वीट पर अपर्णा यादव ने कहा- भगवा वस्त्र धारण करते ही मन के सारे विचार उत्कृष्टता की ओर बढ़ते हैं, न कि अपराध की ओर

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा बुधवार को भगवा वस्त्रों में अपराधी घूमते हैं किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हीं के छोटे भाई की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा, भगवा हमारे देश का और हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है।पूरा संत समाज भगवा में है और भगवा वस्त्र धारण करते ही मन के सारे विचार उत्कृष्टता की ओर बढ़ते हैं, न कि आपराधिक विचार व्यक्ति में आते हैं।
सनातन संस्कृति के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने ये बात क्यों कही, ये इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकती। भगवा के विषय में जो मेरा ज्ञान है, मुझे पता है साधुओं, संन्यासियों, यतियों व मुनियों का यही वस्त्र है।ठा. बांकेबिहारी मंदिर में बुधवार शाम दर्शन करने पहुंचीं मुलायम परिवार की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के विजन को जनता ने स्वीकार किया है। यही कारण है भाजपा पर देश की जनता का भरोसा है।
राज ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर पर अजान की रोक के बयान पर अपर्णा ने कहा, राज ठाकरे इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं, इसके बारे में पता नहीं। लेकिन मैं समझती हूं, जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र में जगह-जगह जुलूस निकलवाए, रामनवमी पर जिस तरह यात्राएं निकलीं और सौहार्दपूर्वक रमजान भी चल रहा है, ये मुख्यमंत्री की उपलब्धि है। अपर्णा ने निधिवन राज मंदिर पहुंचकर ठाकुरजी की प्राकट्य स्थली और स्वामी हरिदास की साधना स्थली के भी दर्शन किए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More