बंद हो सकते हैं मध्यप्रदेश के चारों पावर प्लांट

बिजली संकट…सिर्फ 3 दिन का कोयला बचा

एमपी ब्यूरो
भोपाल। भीषण गर्मी के साथ ही बिजली की खपत बढऩे और कोयले की कमी के चलते पूरे देश में बिजली संकट गहराने लगा है। जिन राज्यों में बिजली संकट गहरा रहा है उनमें मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में सिर्फ 3 दिन का कोयला बचा है, जबकि नियमानुसार पावर प्लांट में 20 दिन का कोयला रहना आवश्यक होता है। प्रदेश में कुल चार पावर प्लांट हैं। आगे कोयले की सप्लाय नहीं होने पर इन सभी पावर प्लांटों में विद्युत उत्पादन ठप हो जाएगा। अमरकंटक पावर प्लांट, संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट, सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट और सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में 5400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। ऐसे में इनके ठप होने से पूरा प्रदेश अंधेरे में डूब जाएगा। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में अब केवल 8 दिन का कोयला शेष बचा है, जिससे पूरे देश में बिजली संकट गहराएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More