कोरोना वायरस की चपेट में गाय और कुत्ते भी आए, रिसर्च में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना ने तबाही मचाई थी. इस तबाही ने लाखों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी. इसी बीच एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा है. पिछले दो साल में ऐसी कई खबरें आई जो जानवरों में कोरोना संक्रमण से संबंधित थे, लेकिन गुजरात में हुए हालिया शोध से पता चलता है कि यह खतरनाक वायरस पशुओं को भी संक्रमित कर सकता है.
रिसर्च में भैंस, गाय और कुत्तों जैसे जानवरों में कोरोना वायरस पाया गया है |
हालांकि, शोध में ये भी कहा गया है कि इन संक्रमित जानवरों से मनुष्य तक ये वायरस पहुंचने का खतरा कम है क्योंकि इन पशुओं में वायरस का लोड कम है. कामधेनू विश्वविद्यालय और गुजरात बायोटेक्नॉलोजी रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से घोड़े से लेकर गाय और भैंस तक के नाक और मलाशय से सैंपल लिए थे. इनमें से 24 फीसदी जानवर पॉजिटिव पाए गए और एक कुत्ते में तो डेल्टा वैरिएंट पाया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि भारत में पहली बार ऐसा शोध हुआ, जिसमें यह बात सामने आई है कि दूधारू जानवर भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. इससे पहले जो शोध हुए हैं उसमें बिल्ली, ऊदबिलाव जैसे जानवरों के संक्रमित होने की बात सामने आई थी.
इस शोध को गुजारात राज्य जैव प्रौद्यगिकी मिशन ने स्पॉन्सर किया था. रिसर्च के आंकड़े अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं. शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च के लिए 195 कुत्तों, 64 गायों, 42 घोड़ों, 41 बकरियों, 39 भैंसों, 19 भेड़ों, 6 बिल्लियों, 6 ऊंटों और 1 बंदर सहित 413 जानवरों के नाक या मलाशय के नमूने लिए थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More