पत्नी ने बेडरूम से बाहर साड़ी पहनी तो पति ने चाकू से किये अनगिनत वार, फिर चाकू लेकर पहुंचा थाने

मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वह बेडरूम में साड़ी नहीं पहनती थी। नशे में धुत पति इस बात से इतने गुस्से में आ गया कि उसने पेट पर ही चाकू से कई वार किए। इसके बाद उसकी गर्दन काट दी।
कुछ देर बाद जब उसका नशा उतरा तो उसे अहसास हुआWhen the wife wore a sari outside the bedroom, the husband did countless stabbings with a knife, then reached the police station with a knife. कि उसने क्या कर दिया? काफी देर तक वह लाश को देखता रहा। फिर, खून से सना हुआ चाकू लेकर थाने पहुंच गया। वहां पुलिस कर्मियों से बोला- साहब! मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
मामला सोमवार सुबह का मेरठ के खरखौदा कस्बे के तिहाई मुहल्ले का है। पति का नाम विनोद कुमार है। जबकि मृतका का नाम पूनम (35) था। विनोद की 9 साल पहले शादी हुई थी। रविवार रात को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। सुबह पूनम ने साड़ी नहीं पहनी थी। इसी बात को लेकर फिर से पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।
पति विनोद ने देर रात तक शराब पी थी। वह नशे की हालत में था। गुस्से में उसने पत्नी पूनम के पेट पर ताबड़तोड़ चाकूओं से वार किए। वह जमीन पर गिर पड़ी तो उसकी गर्दन काट दी। पूनम ने वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया। वारदात के समय घर में आरोपी पति की मां जयदेवी पड़ोस में गईं थी। जबकि दो बच्चे कमरे में थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More