चार दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी : दादा ठाकुर

कई कार्यक्रमों में शामिल हो कर दहाड़ेंगे गोगामेड़ी और दादा ठाकुर

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ बिहार 

संवाददाता मुकेश सिंह 

पटना (बिहार) : देश के सबसे बड़े सामाजिक संगठन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, अपने चार दिवसीय बिहार दौरे पर 30 अप्रैल को सुबह में पटना पहुँच रहे हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, फ्लाईट से सुबह ग्यारह बजे जयपुर से पटना एयरपोर्ट पहुँचेंगे, जहाँ संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह मुखिया, प्रदेश के अन्य पदाधिकारी और करणी सैनिक उनका भव्य स्वागत करेंगे।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय प्रधान सलाहकार दादा ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बाबत जानकारी साझा की है। दादा ठाकुर ने कहा है कि राजपूताने के बब्बर ठाकुर और सर्वसमाज के बड़े कवच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, लगातार तीन दिनों तक बिहार में दहाड़ेंगे।

देश के दस ताकतवर लोगों में शामिल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने अपना जीवन समाज के नाम कर दिया है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह मुखिया के आग्रह पर, दादा ठाकुर ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। 30 अप्रैल को संगठन के प्रदेश स्तर के सभी अधिकारी और पटना सहित आसपास के जिलों के संगठन के अधिकारी और करणी सैनिक, संगठन के चीफ से मिल कर संगठन के विस्तार और तमाम मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि 1 मई को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह मुखिया के गाँव आरा जिले के वरगाँव जाएँगे।वहां आयोजित महा भंडारा कार्यक्रम में शामिल हो कर, संत और ऋषि-मुनियों से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

इस दौरान संगठन के लोगों के अलावे, श्री गोगामेड़ी सर्वसमाज के लोगों से मिलते रहेंगे। वरगाँव में दिन भर का कार्यक्रम है। 2 मई को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, अमर वीर सेनानी बाबू वीर कुँवर सिंह के पैतृक गाँव जगदीशपुर जाएँगे। सबसे पहले, जगदीशपुर में स्थापित वीर शिरोमणि बाबू वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने का भव्य कार्यक्रम होगा।

इसके बाद, काफिले में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, देश के गौरव बाबू वीर कुँवर सिंह के वंशजों से मिलेंगे। बीते दिनों, बाबू वीर कुँवर सिंह के खून, रोहित सिंह की हुई हत्या मामले की पूरी जानकारी लेंगे। यही नहीं, अखबारों, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर बीते 23 अप्रैल को, बाबू कुँवर सिंह के विजयोत्सव को लेकर जगदीशपुर में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम के दौरान, बाबू कुँवर सिंह के वंशज को बिहार सरकार के ईशारे पर पुलिस-प्रशासन द्वारा नजरबन्द किये जाने की असली सच्चाई को भी जानेंगे।

सभा में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और दादा ठाकुर, बाबू वीर कुँवर सिंह के वंशज रोहित सिंह की हत्या किए जाने को लेकर सिंहनाद करेंगे। यही नहीं, इसी मंच से किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा राजपूतों को मोहरा बनाने और उन्हें नीचा दिखाने को लेकर भी गर्जना होगी।

सबसे खास बात यह होगी कि बिहार के उन तमाम नेताओं को, जो विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में रह कर अपने समाज को भूल चुके हैं, उन्हें ललकारा जाएगा। ऐसे नेता, किसी दल का पिट्ठू बन कर दुम हिलाते हैं।

3 मई को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और झारखंड सहित बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले संगठन के पदाधिकारी और करणी सैनिकों से मिलेंगे। बिहार और झारखंड में संगठन को लेकर बड़ी रणनीति बनाई जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More