लखनऊ|कोविड के चलते दो साल स्थगित रही उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस बार रिकॉर्ड तोड़ेगी। यानी की देवधामों के दर्शन को लेकर तीर्थयात्री उत्साहित हैं, इसकी बानगी यात्रा शुरू होने से एक महीने पहले डेढ़ लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के एडवांस में फोटो पंजीकरण कराना है।जबकि वर्ष 2019 में अग्रिम फोटो पंजीकरण की संख्या 390 थी। सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिये पंजीकरण किया गया है।
चारधाम यात्रा का आगाज 3 मई को होना है। लेकिन, ऑनलाइन फोटो पंजीकरण की सुविधा 15 मार्च से हो गई थी। इस बार एडवांस फोटो पंजीकरण का आंकड़ा चौंकाने वाला है।चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश में स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र के प्रबंधक प्रेमअनंत ने बताया कि ऑनलाइन फोटो पंजीकरण की व्यवस्था यात्रा आरंभ होने से एक महीने पहले हो जाती है, जिससे तीर्थयात्री संबंधित वेबसाइट पर घर बैठे पंजीकरण कर लें।
Comments are closed.