सिंगरौली/- कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन में एवं उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप एनएफएल कम्पनी के यूरिया का बरगवॉ रैक प्वाइंट पर आगमन हुआ जिससे जिले को 2600 टन यूरिया प्राप्त होगी।
जैसे ही यह जानकारी हुई की बरगवॉ रैक प्वाइंट पर यूरिया 2600 टन आई है किसानों ने अपनी खुशी जाहिर किया।विदित हो कि कलेक्टर श्री मीना के द्वारा बैठकों के दौरान सहकरिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये गये थे कि जिले में उर्वरक की आपूर्ति लगातार बनी रहे एवं कृषकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।जिसके परिपालन में जिले को 2600 टन यूरिया प्राप्त हुई।
Comments are closed.