जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में नगरीय मलेरिया इकाई की टीमों द्वारा अलीगढ़ शहर में डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों बन्ना देवी, लडिया चौकी, रेलवे स्टेशन पला साहिबाबाद इत्यादि में सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव व जनजागरण अभियान चलाया गया।
एक जिला स्तरीय टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआगंज के अन्तर्गत ग्राम भूड़ा किशनगढ़ी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद के अन्तर्गत ग्राम लढौआ में संचारी रोगों से बचाव हेतु आशाओं व ग्राम प्रधान के साथ डोर टू डोर सर्वे कर सोर्स रिडक्शन व जनजागरण किया गया। टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, मलेरिया निरीक्षक उमा रानी, उमेश व मदन उपस्थित थे।
Comments are closed.