सतना. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10 वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा फल घोषित कर दिया. 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में सतना जिले के मैहर की शुचिता पांडे ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. उनका इतना शानदार प्रदर्शन रहा कि 500 में से 496 अंक हासिल किए.
एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही मैहर की विवेक नगर के एक घर में उल्लास छा गया. यहां खुशी मनायी जाने लगी. ये घर शुचिता पांडे का है जिसने एमपी 10 बोर्ड में पूरे मध्य प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. रिजल्ट आते ही जैसे ही खबर फैली शुचिता पांडे के घर में खुशियां फैल गयीं. मिठाई बंटने लगी. अड़ोसी-पड़ोसी और जान पहचान वाले बधाई देने पहुंचने लगे. सब शुचिता की ज़बरदस्त कामयाबी पर बधाई देने आ रहे हैं.
Comments are closed.