इश्तिखार अली लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार व शासन प्रशासन के इतने सख्त होने के बावजूद कही न कही लूट चोरी जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं है।जैसे चोरों और दबंगों को पुलिस का खौफ ही नही रहा वैसी ही एक घटना राजधानी लखनऊ के अंतर्गत पारा थाना के थाना क्षेत्र बल्दी खेड़ा में देखने को मिली जहा देर रात गुरुवार को मनीष (वकील) व उनके परिवारजन शादी समारोह में गए हुवे थे तथा घर को खाली पाकर दबंग मोहित चोरी करने की फिराक से घर के दरवाजे पर पहुंच कर लगे सी सी टी वी कैमरा को पत्थर मार कर तोड़ डाला
घर में घुस कर कीमती सामान की तोड़ फोड़ की व घर में लूट को अंजाम देकर फरार हों गया लेकिन उसकी तस्वीर कैमरा में कैद हो चुकी थी तत्पश्चात वकील ने पारा थाना में तहरीर दी व पत्रकारों से मिलकर पूरी बात बताई व बताया की दबंग ने उनको जान से मरने की धमकी भी दी है।पत्र कार के खबर चलने पर पुलिस ने दबंग मोहित को गिरफ्तार कर लिया व मुकदमा दर्ज कर दिया तथा विधिक करवाही की जा रही है।
Comments are closed.