कानपुर – टृक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत व दूसरी जगह टैंपो चालक की मौत
-
टृक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली सहित खन्ती में गिरा ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज कानपुर
कानपुर आउटर घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर सागर हाइवे पर टृक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली सहित अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा जिससे टैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई साथी गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया जानकारी के अनुसार टैक्टर चालक मुमताज साथी प्रेम नारायण निवासी खरौंच हमीरपुर भूसा मंडी कानपुर से वापस अपनें गांव लौट रहें थे तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार टृक ने जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला जहां अनियंत्रित टैक्टर-ट्रॉली खन्ती में पलट गया टैक्टर चालक मुमताज की मौके पर मौत हो गई साथी गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी लेकर गए जहां डाक्टरों ने चालक को म्रत घोषित कर दिया जहां साथी का प्राथमिक उपचार किया गया पतारा चौकी प्रभारी विनीत मिश्रा ने बताया कि टृक टक्कर मार कर भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है
-
सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी मोड के पास टृक की टक्कर से टैंपो चालक की मौत
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज कानपुर
कानपुर नगर घाटमपुर थाना सजेती क्षेत्र के सागर कानपुर हाइवे पर दुर्गा देवी मोड के पास टृक की टक्कर से टेम्पो चालक की मौत हो गई हादसे में टैंपो में एक सवार व्यक्ति भी घायल हो गया है मौक़े पर पहुंची सजेती पुलिस द्रारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजा और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया थाना क्षेत्र के गांव जल्ला निवासी टैंपो चालक विमल मिश्रा 40 वर्ष गांव के ही राजू संखवार के साथ हमीरपुर से आरहे थे हाइवे पर दुर्गा देवी मोड के पास टृक ने टक्कर मार दी जिससे टैंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई साथी घायल हो गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया चालक विमल की मौत पर गांव व घर में कोहराम मच गया
राघवेन्द्र शुक्ला स॓बाददाता घाटमपुर
Comments are closed.