महाराष्ट्र पुलिस की सख्ती के बावजूद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) आज अजान के दौरान दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अडिग है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में भड़काऊ भाषण का केस भी दर्ज हो गया है। अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है। इसके बावजूद उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं से अपनी ताकत दिखाने का आह्वान किया है। राज ठाकरे के इस आह्वान के बाद ठाणे के चारकोप इलाके में सुबह 5 बजे नमाज के दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई है। वहीं, नासिक में भी नमाज के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर 7 महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
सोशल मीडिया वायरल एक मैसेज में राज ने सभी नागरिकों से एक हिंदू की ताकत दिखाने को कहा। इसके अलावा यह भी कहा कि यह अभी नहीं होगा, तो कभी नहीं होगा। राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि अगर 4 मई को आप लाउडस्पीकरों से अजान सुनते हैं, तो इसका जवाब उन जगहों पर लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा बजाकर दें। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की तकलीफ का एहसास होगा।’
Comments are closed.