ई रिक्सा लूटने बाले शातिर लुटेरे बंगाली व प्रांशु पुलिस हिरासत में, 3 ई रिक्सा बरामद

राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद :- जिन ई रिक्सा लुटेरों की पुलिस को काफी लम्बे अरसे से तलाश थी, उन शातिर लुटेरों सुरेन्द्र सिंह उर्फ बंगाली और प्रांशू राजपूत को फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के कई ई- रिक्से बरामद किए हैं। शातिर लुटेरों ने बीते दिनों फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला सलावत खां निवासी रामगोपाल के 20 वर्षीय पुत्र अजीत की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर ई-रिक्शा लूट लिया था। शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने एस.ओ.जी. प्रभारी बलराज भाटी के सहयोग से चोरों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्राम देवरामपुर के बाग से मोहल्ला बजरिया जाफर खां निवासी प्रांशु राजपूत पुत्र सुरेश एवं जनपद कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर निवासी सुरेन्द्र सिंह उर्फ बंगाली पुत्र मुन्ना लाल सक्सेना को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मोहल्ला बजरिया जाफर खां निवासी शातिर लुटेरा मोनू ठाकुर भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने प्रांशु व बंगाली की निशानदेही पर चोरी किए गए तीन ई रिक्से बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरों ने पुलिस को बताया कि हम लोग रात के समय ई रिक्से पर सवार होते हैं और मौका मिलते ही चालक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर ई रिक्शे को लूट ले जाते हैं। 29 अप्रैल की रात 9 बजे प्रांशु व मोनू ठाकुर ने मोहल्ला बंगसपुरा मैदान से ई-रिक्शा लूटा था। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से भी ई-रिक्सों की चोरी की थी हम लोग ई- रिक्सों को बेचकर रुपए आपस में बांट लेते हैं।
पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ बंगाली पर तीन मुकद्दमें मु.अ.सं. 80/22, धारा 379/411 भा.द.वि. थाना मऊदरवाजा फर्रुखाबाद में, मु.अ.सं. 245/22, धारा 392/411 भा.द.वि. कोतवाली फर्रुखाबाद में तथा मु.अ.सं. 268/22, धारा 411/413 भा.द.वि.और 41 सी.आर.पी.सी. के तहत कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज हैं। इसी तरह अभियुक्त प्रांशू राजपूत पर भी तीन मुकद्दमें मु.अ.सं. 80/22, धारा 379/411 भा.द.वि. थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद में, मु.अ.सं. 245/22, धारा 392/411भा.द.वि. कोतवाली फर्रुखाबाद में तथा 268/22, धारा 411/413 भा.द.वि. व 41 सी.आर.पी.सी. के तहत कोतवाली फर्रुखाबाद में दर्ज हैं।
फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More