अगरतला : माणिक साहा त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए माणिक का नाम तय किया गया था. बता दें, शनिवार देर शाम माणिक साहा ने बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात की. साहा ने राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
त्रिपुरा के नए सीएम माणिक साहा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन में शुरू . साहा ने खुद को मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं पार्टी का एक आम कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा.
कार्यवाहक सीएम बिप्लब देब ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के एक दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. देब ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘पार्टी सबसे ऊपर है. मैं भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. मुझे लगता है कि जो जिम्मेदारी दी गई, उसके साथ मैंने न्याय किया फिर चाहे राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष का पद हो या त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी. मैंने त्रिपुरा के संपूर्ण विकास के लिए कार्य किया और सुनिश्चित किया कि राज्य के लोगों के लिए शांति हो.’
Comments are closed.