तिरुनेलवेली के मुन्नीरपल्लम में देर रात खदान में काम कर रहे छह मजदूर 300 फुट गहरे गड्ढे में फंस गए. हादसा रात करीब 12 बजे उस समय हुआ जब एक बड़ी चट्टान नीचे गिर गई. लॉरी चालक सेल्वाकुमार, राजेंद्रन, हिताची ऑपरेटर सेल्वम, मुरुगन और विजय उसमें फंस गये. वे उस समय वहां काम कर रहे थे. इसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.
राहत बचाव दल भारी क्रेन की मदद से चट्टान को हटाने में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार बचाव अभियान के लिए आज सुबह एक हेलीकॉप्टर भी लाया गया. बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर जगह संकरी होने के कारण बचाव दल को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. खदान की संरचना ऐसी है कि इसमें फंसे सभी लोगों को बचाने में कुछ और समय लग सकता है.
Comments are closed.