सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासा, प्रेमप्रसंग में की गई महिला की हत्या

राष्ट्रीय जजमेन्ट फरुखाबाद :-प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के मामले में थाना राजेपुर पुलिस में महिला गिरीता देवी हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर सिद्धि विनायक कॉलोनी निवासी कृष्ण सिंह की पत्नी नीतू उर्फ पूजा उर्फ आरजू उर्फ सोनी, जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम न्यायामतपुर ठाकुरान निवासी अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र रजनेश उर्फ अमरपाल सिंह एवं थाना जहानगंज के ग्राम दानमण्डी निवासी गौरव तिवारी पुत्र चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार किया है। नीतू न्यायामतपुर ठकुरान की मूल निवासिनी है।

पुलिस ने नीतू की निशान देही पर मृत महिला का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयोग की गयी (लकड़ी) धोने वाली पटली बरामद कर ली है। नीतू एवं गोलू ने मृत महिला के रक्तरंजित कपड़े व बेडशीट जला दिए थे। पुलिस ने जलाए गये कपड़ों की राख कब्जे में ली है।

आपको बताते चलें कि 16 मई की देर रात जनपद हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम मत्तीपुर निवासी गिरिराज सिंह की पत्नी गिरीता का शव थाना राजेपुर के ग्राम शेरा खार जाने वाले रास्ते पर मिला था। मालूम हो के गिरीता के दो पतियों की मौत हो चुकी है। उसका थाना अमृतपुर के ग्राम कोला सोता निवासी राजकुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गिरीता का इसी गांव में मायका भी है। नीतू ने पति की मौत के बाद राजकुमार से कोर्ट मैरिज कर ली। गोलू नीतू का भाई है। गिरीता 15 मई को गंगा स्नान करने घटियाघाट आई थी, तभी राजकुमार गिरीता को प्रेमिका नीतू के घर ले गया था।

नीतू को पता चल गया था कि राजकुमार के गिरीता से अवैध संबंध चल रहे हैं। इसी रंजिश के कारण नीतू व उसके भाई गोलू ने रात में सोते समय गिरीता की कपड़े धोने वाली पटरी से पीट- पीटकर हत्या कर दी थी। नीतू ने गिरीता के खून से सने कपड़े जलाकर उसका मोबाइल फोन छिपा दिया था। नीतू व उसके भाई गोलू ने गौरव तिवारी के सहयोग से रीता के शव को राजेपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। आखिर इस हत्या काण्ड का खुलासा पुलिस ने कर ही दिया।

फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More