खड़ी ट्रक में पीछे से डंपर ने मारी टक्कर : ट्रक बना रहे मैकेनिक की मौत, 45 मिनट डंपर केबिन में फंसकर कराहता रहा चालक
वाराणसी/हरहुआ । बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज एक पर खड़ी एक ट्रक में डंपर ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद ट्रक को बना रहे मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डंपर चालक डंपर की केबिन में फस गया। टक्कर के बाद डंपर में आग भी लग गई स्थानीय लोगों की मदत से पानी का छिड़काव कर आग बुझाया गया। उसके बाद कड़ी मशक्कत कर 45 मिनट बाद डंपर में फंसे चालक को निकाला गया। गंभीर रूप से घायल डंपर चालक और एक मैकेनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
जानकारी अनुसार बालू लदी एक ट्रक गुरुवार की सुबह रिंग रोड फेज एक पर बिगड़ गई थी। ट्रक चालक ने मिर्जापुर जिले के इमिलिया चट्टी निवासी मैकेनिक सुनील पटेल 24 वर्ष और चंदौली जिले के चांदी तारा निवासी सोनू पटेल 29 वर्ष को ट्रक बनवाने के लिए बुलाया। दोनों मैकेनिक ट्रक के नीचे बैठकर ट्रक बना रहे थे उसी समय हरहुआ से चौबेपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार की डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सुनील पटेल की मौके पर ही मौत हो गई और सोनू पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि डंपर चालक भोले गिरी 45 वर्ष डंपर की केबिन में फंस गया।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल सोनू को ट्रक के नीचे से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया। उसी समय डंपर की केबिन में आग लग गई आसपास के ग्रामीण पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाए। डंपर में फंसे चालक को 45 मिनट तक कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया। घायल को हॉस्पिटल भेजवाया गया इस दौरान चालक कराहता रहा और लोगों से अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा।
Comments are closed.