नेशनल फैमिली हेल्थकेयर के सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे : प्रदेश की 23.9 करोड़ की आबादी में 3.98 करोड़ लोग है शराब के आदी

नेशनल फैमिली हेल्थकेयर के सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। प्रदेश की 23.9 करोड़ की आबादी में 3.98 करोड़ लोग शराब पीते हैं। हर छठवां युवा जाम छलकाता है। सोनभद्र के पुरुष और फतेहपुर की महिलाएं सबसे ज्यादा पियक्कड़ हैं। यह सर्वे एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और रिसर्च एंड डेवलपमेंट इनिशिएटिव प्राइवेट लिमिटेड ने वर्ष 2020 में 13 जनवरी से 21 मार्च तक लॉकडाउन से पहले और 28 नवंबर 2020 से 19 अप्रैल 2021 तक लॉकडाउन के बाद किया था। यह सर्वे खपत और लोगों से बातचीत के आधार पर हुआ है।
बुंदेलखंड में चित्रकूट के पुरुष ज्यादा लती
बुंदेलखंड में चित्रकूट के पुरुष शराब के ज्यादा लती हैं। चित्रकूट में 13.6 फीसदी पुरुष और 0.5 फीसद महिलाएं शराब पीतीं हैं। महोबा में 12.2 प्रतिशत पुरुष और 0.2 प्रतिशत महिलाएं और बांदा  में 12.5 फीसदी पुरुष और 0.5 महिलाएं शराब लेती हैं। हमीरपुर के 13.3 फीसदी पुरुष और 0.2 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं।
देशी शराब पीने में कानपुर नंबर वन
देशी शराब के सबसे ज्यादा शौकीन कानपुर के लोग हैं। अप्रैल से सितंबर 2021 के बीच यहां सबसे ज्यादा 133.07 लाख लीटर देशी शराब की खपत हुई। इसके बाद 126.56 लाख लीटर देशी शराब बेच कर लखनऊ दूसरे और 106.93 लाख लीटर देशी शराब बेचकर गोरखपुर तीसरे नंबर पर रहा है। 84.77 लाख लीटर देशी शराब की बिक्री कर कुशीनगर चौथे नंबर पर रहा।
लखनवी अंग्रेजी के शौकीन निकले
आबकारी विभाग के अप्रैल से सितंबर 2021 के आंकड़ों तक सबसे ज्यादा लखनऊ में अंग्रेजी शराब और बीयर की खपत हुई है। अंग्रेजी शराब की सबसे ज्यादा 75.21 लाख बोतलें बिकी हैं। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद रहा। यहां 62.97 लाख बोतल अंग्रेजी शराब बिकीं। आगरा तीसरे और कानपुर चौथे नंबर पर है। हालांकि मंडलवार रिकॉर्ड देखें, तो अंग्रेजी शराब और बीयर की बिक्री में मेरठ मंडल और देशी शराब की बिक्री में लखनऊ मंडल आगे रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More