उप जिलाधिकारी से भारतीय किसान यूनियन भानु के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर सौंपा शिकायती पत्र

भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा किसानों की जमीनो व सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

ए के दुबे
लखनऊ। राजधानी स्थित मोहनलालगंज तहसील में आज भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। आज की इस बैठक मे कई नए कार्यकर्ताओं को यूनियन की सदस्यता ग्रहण की कराई गई। इसके साथ ही अखिलेश द्विवेदी को जिला मीडिया प्रभारी व विवेक को कानून व विधि सलाहकार बनाया  गया है ।
आज की बैठक मे महासचिव ऋषि मिश्रा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे उपजिलाधिकारी व नायब तहसीलदार को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और इन समस्याओं का समाधान कराने के लिए ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन मे लगभग 15  शिकायतें दर्ज है जिसने अधिकतम शिकायतें भू माफियाओं द्वारा किसानों की जमीनों पर कब्जा करने व सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर प्लाटिंग किए जाने की है उप जिलाधिकारी ने सभी किसानों की समस्याओं को सुनते हुए 15 दिनों के अंदर समाधान कराने का आश्वासन दिया। उप जिलाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र मे इन शिकायतों से समाधान कराए जाने की गुहार लगाई गई है।
1- ग्राम पंचायत समेसी सरकारी सुरक्षित पशुचर आदि भूमि जिसका रकबा 445 बीघा है जिस पर रियल स्टेट के भू-माफियाओ का कब्जा है गाटा संख्या 4898 रकबा 47 बीघा 11 बिस्वा, गाटा संख्या 1499 रकबा 28 बीघा, गाटा संख्या 3980 रकबा 22 बीघा गाटा संख्या 1097 रकबा 11 बीघा, गाटा संख्या 2411 रकबा 9 बीघा गाटा संख्या 1516 रकबा 1 बीघा 17 बिस्वा आदि भूमि पर अवैध कब्जा है  इस सुरक्षित पशुचर भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए।
2- ग्राम पंचायत समेसी गाटा संख्या 1110 रकबा 2 बीघा 2 बिस्वा 6 विसुआंसी का बैनामा किया गया फिर पुनः तहसील प्रशासन की मिलीभगत से अपने नाम वापस बैनामा कराया गया और फिर पुनः बैनामा किया गया अब तक लगातार उपरोक्त गाटे के बैनामे होते ही चले जा रहे है और निर्दोश किसानों पर भू-माफिया मुकदमा लिखवा रहे है।
3-ग्राम पंचायत करसंडा मे गैलस्की कंपनी द्वारा गाटा संख्या 407 मे किसानों के आने जाने का चकरोड जुताई करके बंद कर दिया है अतः चकमार्ग का अवरोध समाप्त कराया जाए।
4- पंचायत समेसी मे पट्टे किए गए 2012 मे लेकिन अब तक कब्जा नहीं दिलाया गया उदाहरण के तौर पर गाटा संख्या 4550, 4563, 4456 आदि है इन पर पट्टा धारको को कब्जा दिलाया जाए।
5- ग्राम पंचायत हुलास खेड़ा गाटा संख्या 509, 510 किसानों के आने जाने का चकरोड बाधित कर दिया गया साईं ग्रीन स्टेडियम के मालिक द्वारा सरकारी चकमार्ग व नाली बाधित किया गया से कब्जा मुक्त कराया जाए।
̤6- ग्राम सभा शहजादेपुर पोस्ट अमेठी थाना गोसाईगंज मे नौमीलाल पुत्र नंदकिशोर द्वितीय पक्ष अवधेश कुमार आदि मध्य रास्ते को लेकर विवाद वर्षों से चला आ रहा है चौकी इंचार्ज अमेठी की शह पर जबरन रास्ता बाधित कर दिया गया जिसकी सूचना आपको पूर्व में दी गई थी लेकिन मामले को संज्ञान नहीं लिया गया और ना अभी तक कोई कार्यवाही की गयी है।
̤
̤7- ग्राम पंचायत गौरा पशुचर भूमि गाटा संख्या 22स, 26 स, रकबा 32 बीघा है जिस पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा है पशु आश्रय केंद्र बनाया जाना है पैमाइश कराकर भूमि सुरक्षित कराई जाए।
8- ग्राम पंचायत जबरौली मे गौरा से जबरौली माइनर सिंचाई नहर सरकारी को हरियाली हाउस नाम की कंपनी द्वारा पाटकर प्लाटिंग कर प्लाटो की बिक्री उक्त कंपनी के मालिक द्वारा किया जा रहा है भू- माफिया से सिंचाई नहर खाली कराई जाए जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पानी प्राप्त हो।
9- ग्राम पंचायत जरौली गाटा संख्या 2149, 1573, 147, 152 तालाब सुरक्षित भूमि पर भू माफियाओं का अवैध कब्जा है अवैध तरीके से प्लाटिंग करके प्लाटों की बिक्री कर रहे हैं उपरोक्त भूमि सुरक्षित कराई जाए।
10- ग्राम पंचायत करसंडा सुनील रावत पुत्र स्व राम आधार के पूर्वजो की समाधि बनी थी जो उन्हें तोड़ दिया गया भू-माफिया शिवकुमार वर्मा पुत्र स्व महेश प्रसाद वर्मा एक बीघा उसर बंजर की जमीन पर पहले से काबिज है इस गरीब के पूर्वजो की कब्जे वाली जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गाटा संख्या 137 लगभग 11 बीघा लगभग जमीन है जिसको कब्जे से मुक्त कराया जाए।
11- ग्राम पंचायत समेसी के अंतर्गत लगभग 50 वर्ष पूर्व निकली शारदा सहायक नहर में गई जमीन आज तक खारिज करके रिलीज नही की गई जिससे समेसी के मानचित्र में नहर प्रदर्शित नही है और नहर में गई जमीन  आज भी किसानों के नाम है तथा परती बंजर भी पूरा का पूरा गाटा प्रदर्शित है जिसमे अनेको किसानो के पट्टे नहर मे है उनका समायोजन कराते हुए शारदा सहायक नहर को समेसी के मानचित्र पर प्रदर्शित किया जाए।
12- ग्राम सभा रमपुरा पोस्ट उतरावां के देवतादीन पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद गाटा संख्या 2192 में पट्टा हुआ था रकबा 3 बीघा जिस पर अवैध रूप से विपक्षी दबंगई के बल पर कब्जा कर रखा है गनेशी पुत्र स्व मथुरा भूमि की नपाई में रोक लगा रखा है और वह स्वयं पशुचर भूमि पर मकान का निर्माण कर रखा है जो वर्षों से तहसील प्रशासन को निरंतर अवगत कराया जा रहा है फिर भी न्याय नहीं मिल पा रहा है।
13- ग्राम पंचायत समेसी मजरा महुली विश्राम पुत्र स्व रामज्यावन निवासी महुली की भूमिका गाटा संख्या 4083, 4293 खसरा खतौनी इंतखाब राजस्व रिकॉर्ड में अंकित नाम होने के बावजूद जोतने- बोने नही दिया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More