6 फैक्ट्री मेड बन्दूकों सहित फर्जी लाइसेन्स बनाने बाले गिरोह के 8 आदमी पुलिस ने किए गिरफ्तार

फर्रुखाबाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने सर्विलांस टीम एवं कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस के सहयोग से ऐसे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी शस्त्र लाइसेंस बना कर दुकानों से फैक्ट्रीमेड असलहे खरीदने का धंधा करते थे। पुलिस ने उनके पास से आधा दर्जन बंदूकें भी बरामद की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़िया निवासी महाराज सिंह पुत्र स्वर्गीय दुलारे, नेम सिंह उर्फ गंभीर यादव पुत्र महेश यादव, ग्राम तिलियानी निवासी अवधेश यादव पुत्र सियाराम, उमेश यादव पुत्र मधु सिंह, ग्राम रूपनगर निवासी गजेंद्र यादव पुत्र विजय सिंह, निशान सिंह यादव पुत्र रामसेवक, जनपद मैनपुरी की बेवर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चन्दनपुर निवासी सुभाष यादव पुत्र नेम सिंह, कोतवाली बेवर के ही ग्राम धर्मनगर निवासी नीरज यादव पुत्र शिवराम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को फतेहगढ़ पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इन आरोपियों को संकिसा रोड पखना रेलवे अन्डरपास के निकट ग्राम बनकटी प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए उपरोक्त लोगों के पास से 12 बोर की 5 एक नाली बन्दूकें, 12 बोर की एक दोनालू बन्दूक, 23 कारतूस 12 बोर, 315 बोर का तमंचा व एक मिस कारतूस, आधा दर्जन शस्त्र लाइसेन्स बनाने एवं रिनुअल करने वाली स्टाम्प मोहरें,12 शस्त्र लाइसेंस, 10 बने अधबने लाइसेंस बरामद किए गए हैं। एस.पी. ने बताया कि यह शातिर लोग अवैध रूप से शस्त्र लाइसेन्स बनाते थे और उसी लाइसेन्स से दुकानों से फैक्ट्रीमेड बन्दूकें खरीदते थे और जरूरत पड़ने ने पर स्वयं ही लाइसेंसों का नवीनीकरण भी करते थे।
गुड वर्क करने वाली टीम में एस.ओ.जी. प्रभारी बलराज भाटी, कोतवाली मोहम्दाबाद के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद, मदनपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी जय प्रकाश शर्मा, तथा इनकी टीम के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More