क्या कानपुर हिंसा से जुड़े है प्रयागराज हिंसा के तार, एक ही तरह हुए दोनों जगह दंगे

भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा की टीवी डिबेट में बयानबाजी के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों का माहौल खराब हो गया है। बयान के बाद पहले जुमे यानी 3 जून को कानपुर का माहौल खराब किया गया। फिर दूसरे जुमे पर 10 जून को कानपुर से 204 किलोमीटर दूर प्रयागराज में सुनियोजित तरीके से हिंसा की गई। हिंसा का असर सहारनपुर और मुरादाबाद में भी देखने को मिला।
कानपुर और फिर प्रयागराज की हिंसा में कई ऐसी बातें हैं जो यह दिखाती हैं कि उपद्रव का ट्रेंड एक ही था। इंटेलिजेंस के अफसरों की ओर से आशंका यह भी जताई जा रही है कि अमन के दुश्मन अभी अन्य शहरों में भी हिंसा के लिए ऐसी साजिश रच सकते हैं। इसलिए पुलिस और प्रशासनिक अमले के लिए आने वाले दिन चुनौती भरे हैं।
1. जुमे का दिन ही चुना गया
कानपुर और फिर प्रयागराज में हिंसा के लिए जुमे का दिन चुना गया। जाहिर बात है कि इस दिन मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोग भारी संख्या में जुटते हैं। ऐसे में उपद्रव की साजिश रचने वालों को भीड़ जुटाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए अनावश्यक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। फिर, एक-दूसरे को उकसा कर उन्हें हिंसा में शामिल कर लिया गया।
2. पहले से रखे थे ईंट-पत्थर और बम
कानपुर और प्रयागराज में पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस भले ही दावा करे कि उनकी ओर से सतर्कता बरती गई थी। मगर, हकीकत में पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस से बड़ी चूक हुई। उपद्रवियों ने पहले से ही ईंट-पत्थर, बम और पेट्रोल बम इकट्‌ठा कर रखे थे। इसकी भनक पुलिस और इंटेलिजेंस को माहौल बिगड़ने के पहले नहीं लग पाई।
3. हिंसा के लिए कम फोर्स वाली जगह चुनी
कानपुर में 3 जून को हिंसा की शुरुआत नई सड़क से हुई थी। वहीं, 10 जून को प्रयागराज में हिंसा की शुरुआत अटाला से हुई। दोनों ही शहरों के यह स्थान ऐसे थे, जहां भारी भीड़ उमड़ने के बाद भी पर्याप्त संख्या में फोर्स नहीं तैनात की गई थी। नतीजतन, उपद्रवियों को हिंसा के लिए पर्याप्त समय और अवसर मिला और पुलिस काफी मशक्कत के बाद माहौल को सामान्य करने में सफल हुई।
4. नाबालिग लड़कों को रखा आगे
कानपुर और प्रयागराज में जुमे के दिन हुई हिंसा में 15 से 17 साल के लड़के पथराव करने के दौरान सबसे आगे दिखे। यह सुनियोजित साजिश का एक अहम पहलू माना जा रहा है। हिंसा की साजिश रचने वालों को पूरा विश्वास था कि बच्चों को आगे देख पुलिस के रुख में नरमी आएगी और उन्हें उपद्रव की आग को फैलाने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More