हरियाणा के करनाल में नेवल-मुगलमाजरा मार्ग पर कुंजपुरा स्थित संजय लेदर फैक्टरी में रविवार को वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के हौद की सफाई कर रहे तीन श्रमिकों की विषैली गैस चढ़ने से मौत हो गई। जबकि बचाव के लिए हौद में उतरे तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक युवक करनाल और दो बिहार-झारखंड के निवासी हैं। उनकी पहचान भागलपुर जिले के थाना पीरपैंती अंतर्गत गांव प्यालापुर निवासी राजू (24), झारखंड राज्य के गोडा जिले के थाना बुहारीजोर क्षेत्र के गांव महौला निवासी पवन ठाकुर (23) और करनाल जिले के डबरी गांव निवासी सतीश कुमार (28) के रूप में हुई है।
घटनाक्रम के अनुसार रविवार को छुट्टी के दिन भी श्रमिक फैक्टरी में काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तीन मजदूर परिसर के अंदर बने करीब दस फीट गोलाकार एवं 18 फुट गहरे पक्के हौद की सफाई करने उतरे थे।जब वे काफी देर तक वापस नहीं आए तो दोपहर दो से ढाई बजे के बीच पवन ठाकुर का चचेरा भाई अमित ठाकुर उनसे मिलने हौद की तरफ चला गया। उसने अंदर देखा तो श्रमिक बेहोश पड़े थे। शोर मचाने के साथ ही वह स्वयं हौद में उतर गया, लेकिन अंदर जाते ही सिर चकराने से खतरे का आभास कर वह बाहर आ गया। इसके बाद समीप लगती एक बस्ती से श्रमिक व उनके परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
हौद से श्रमिकों को निकालने उतरे तीन अन्य श्रमिकों को भी गैस चढ़ गई। उसके बाद एकत्रित लोगों ने सरिये की कुंडी से तीनों बेसुध श्रमिकों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें जिला नागरिक अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया।
Comments are closed.