आदित्य ठाकरे ने किए रामलला के दर्शन, महाराष्ट्र सदन के लिए जगह की करी माँग

अयोध्या : महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने इस्कॉन मंदिर और रामलला के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम के प्रति हमारी विशेष आस्था है, इसलिए वह रामलला का दर्शन करने आए हैं. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनी थी, उस समय शपथ ग्रहण से पहले हमने रामलला के दर्शन किए थे.
कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों से वह अयोध्या नहीं आ पाए, जब मौका मिला तो हम रामलला का दर्शन करने आए हैं. दर्शन पूजन के दौरान आदित्य ठाकरे ने बजरंगबली की आरती भी उतारी. इस दौरान शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत समेत बड़ी संख्या में शिव सैनिक भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे.
अयोध्या में दर्शन पूजन के बहाने राजनीति के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है. भगवान राम हमारी आस्था के केंद्र हैं. साल 2018 में जब मंदिर का निर्माण नहीं शुरू हुआ था. उस समय हमने नारा दिया था कि पहले मंदिर फिर सरकार. इस नारे के बाद भगवान राम के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया. अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. आज हम राम लला का और हनुमान जी का दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि हमारे हाथों देश और महाराष्ट्र के लोगों की अच्छी सेवा हो. हम राजनीति करने के लिए अयोध्या नहीं आए हैं. हम अयोध्या में भक्त बनकर आए हैं, इसीलिए अयोध्या के साधु-संत हमारा स्वागत कर रहे हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम अयोध्या में किसी राजनीतिक विषय पर बात नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, ईडी की जो पूछताछ राहुल गांधी से हो रही है. उस पर मेरा कहना है कि आज सभी केंद्रीय एजेंसियां प्रचार साहित्य बन गई है केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. आदित्य ठाकरे ने कहा कि अयोध्या से शिवसेना का पुराना रिश्ता रहा है. स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे ने राम मंदिर आंदोलन में भूमिका निभाई थी, अब उस रिश्ते को हम निभा रहे हैं|
आदित्य ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनके पिता उद्धव ठाकरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर वार्ता करेंगे. वह अयोध्या में महाराष्ट्र सदन बनाने के लिए जगह की मांग करेंगे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से राम भक्त अयोध्या आते हैं. अयोध्या में इन श्रद्धालुओं को अच्छी सेवा सुविधा मिले. इसके लिए हम महाराष्ट्र सदन की स्थापना करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More