कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने दिया अभद्रतापूर्ण बयान-“मोदी हिटलर की मौत मर जाएंगे, अगर वह उनके रास्ते पर चले”
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी असंसदीय टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से की है. सहाय ने कहा, ‘अगर मोदी हिटलर की राह पर चले तो हिटलर की तरह मरेंगे.’भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पीएम मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली असंसदीय भाषा की आलोचना या निंदा नहीं करने के लिए कांग्रेस को लताड़ा.
उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने नेताओं पर लगाम नहीं लगाएंगे क्योंकि उन्होंने ही उन्हें इस तरह के अपमानजनक बयान देने के लिए हरी झंडी दी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने भी कहा कि सहाय की टिप्पणी को गांधी परिवार का मौन समर्थन है.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुबर दास ने लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पीएम के खिलाफ सहाय की टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्रवाई से घबराई हुई है और डरी हुई है और यही कारण है कि पार्टी के पुराने नेता इस तरह के अपमानजनक बयान दे रहे हैं.
#WATCH | Subodh Kant Sahay speaks on his earlier statement, 'Modi will die Hitler's death if he follows his path'
Says "…Ask Narendra Modi, he too must have raised this slogan. It's a slogan- jo Hitler ki chaal chalega, wo Hitler ki maut marega. Ask him what path is he taking" pic.twitter.com/JrY4iFo2wY
— ANI (@ANI) June 20, 2022
Comments are closed.