लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग 18 बस अड्डों को पीपीपी माडल पर विकसित करने की कार्ययोजना पर कार्यवाही की जा रही है। दयाशंकर सिंह ने कहा कि यात्री सुवधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। बस अड्डांे के निर्माण हेतु ई-टेंडर की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू की जायेगी।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए एम डी परिवहन निगम आर.पी सिंह ने बताया कि बीडर्स के सुझावों के दृष्टिगत प्रस्ताव तैयार करके शीघ्र ही शासन की अनुमति हेतु भेजा जायेगा। शासन से अनुमति मिलते ही इसके लिए निविदायें आमंत्रित की जायेगी।
5वा टी-20 बारिश की वजह से रद्द , बराबरी पर रही ये सीरीज
Comments are closed.