आगरा में निकाह के 15 साल बाद पति ने तीन तलाक बोलकर पत्नी को मायके में छोड़ दिया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। इसके बाद थाना जगदीशपुरा में पति सहित ससुराल के सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बिचपुरी के गांव मघटई निवासी शबनम ने बताया कि उसका निकाह अप्रैल 2007 को आजमपाड़ा निवासी आरिफ के साथ हुआ था। एक बेटी और दो बेटे हैं। आरोप है कि निकाह में मिले सामान से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे।
दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी। एक साल पहले पति ने उसे पीटा। इसके बाद अप्रैल महीने में तीन तलाक बोलकर बच्चों सहित मायके छोड़कर चला गया। विवाहिता ने एक हफ्ते पहले एसएसपी से शिकायत की। अब थाना जगदीशपुरा में दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम-2019 के तहत पति सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मामले में विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज आगरा
Comments are closed.