अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने भर्ती करने का बढ़ाया अपना लक्ष्य

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सरकार का लक्ष्य 100 दिन में 10000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी के अनुरूप सितंबर तक करीब 12 हजार पदों के लिए चयन की तैयारी पूरी कर ली है। यह भर्तियां कई विभागों में काफी समय से लंबित थीं। इसके अलावा आयोग जुलाई के अंतिम सप्ताह में एएनएम के 9212 पदों का परिणाम जारी करेगा।

एएनएम भर्ती के अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन चल रहा है। आयोग के अनुसार, 25 सितंबर तक लंबित सभी भर्तियों के परिणाम जारी करने की तैयारी है।कनिष्ठ सहायकों के कुछ और पदों के आने की संभावना है, आयोग ने पैट परीक्षा को भी कराने हेतु तारीखों का ऐलान कर दिया है तथा पूर्व में न्यायालय द्वारा रद्द की गई VDO भर्ती को भी कराए जाने की घोषणा की है

UPSSSC ने अभी 18 जून को कनिष्ठ सहायक के 535 पदों का परिणाम जारी किया था। इससे पहले आबकारी सिपाही के 405 पदों का परिणाम आया था। अब जुलाई में एएनएम भर्ती का परिणाम जारी होने के बाद कनिष्ठ सहायक 2019 का अंतिम परिणाम आएगा। इसके अलावा 2018 से 2021 के बीच निकली कुछ अन्य भर्तियों के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन चल रहा है।

8000 हजार लेखपालों की भर्ती इसी साल कराने की तैयारी
आयोग की ओर से राजस्व लेखपाल के 8000 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 24 जुलाई को होगी। सूत्रों के मुताबिक इनका चयन भी इसी वर्ष के अंत तक हो जाएगा। सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों के लिए 3 जुलाई और सप्लाई निरीक्षक के 76 पदों के लिए 17 जुलाई को परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम कितनी तैयार है

आयोग ने बढ़ाया लक्ष्य
आयोग ने सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने तक 15 हजार और पांच वर्ष में 60 हजार पदों पर चयन का लक्ष्य रखा है। 25 मार्च 2023 तक 10 नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए जाएंगे । 12 भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर उनके परिणाम जारी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि शुरुआत में आयोग ने छह महीने में दस हजार भर्ती का लक्ष्य रखा था, जिसे बढ़ाकर 12 हजार किया गया है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार का कहना है कि सरकार की ओर से छह महीने में दस हजार भर्तियां करने का लक्ष्य था। ऐसे में UPSSSC की ओर से दस हजार से अधिक भर्तियां पूरी की जाएगी। एएनएम भर्ती का परिणाम जल्द जारी किया जायेगा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More