आगरा में डबल मर्डर से दहसत, गल्ला व्यापारी और पत्नी की हत्या

आगरा के पिनाहट कस्बे में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। पिनाहट के मोहल्ला मार में गल्ला व्यवसाई 70 वर्षीय सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी 65 वर्षीय कृष्णा की लूट के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार दोपहर तक जब व्यवसाई घर से नहीं निकले तो पड़ोसियों को शक हुआ। लोगों ने घर में जाकर देखा, तो गल्ला व्यापारी और उनकी पत्नी का खून से सना शव फर्श पर पड़ा हुआ था।

लोगों ने बताया कि सुरेश चंद्र गुप्ता का पिनाहट में गल्ले की आढ़त और तेल मिल है। शनिवार को वह अपने बेटे के पास आगरा आए थे। शाम 4:30 बजे लौटकर पिनाहट पहुंचे। उन्होंने मिल को खोला था। शाम 7:30 बजे मिल को बंद कर अपने घर चले गए। रविवार दोपहर 12:00 बजे तक वह घर से नहीं निकले।

घर के दरवाजे खुले हुए थे। पड़ोसियों ने घर में घुसकर देखा तो प्रथम तल पर कमरे में सुरेश चंद्र गुप्ता बेड पर लहूलुहान पड़े थे। उनकी पत्नी फर्श पर पड़ी थी। पड़ोसी ने शोर मचाया तो अन्य लोग पहुंच गए। सूचना पर एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। एसपी पूर्वी ने बताया कि सुरेश चंद गुप्ता के कपड़े गीले हैं। घर में सामान बिखरा हुआ है। आशंका है कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पति और पत्नी की हत्या की है।

Panic due to double murder in Agra, murder of gall merchant and wife

पुलिस के अनुसार इनवर्टर ऊपर के कमरे में रहता था, लेकिन वह नीचे रखा हुआ मिला है। व्यवसाई के घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं है। मोहल्ले में कई घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनकी पुलिस रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। डबल मर्डर की सूचना पर पहुंचे एसएसपी

Panic due to double murder in Agra, murder of gall merchant and wife

उन्होंने जांच कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। उधर हत्याकांड के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। हत्याकांड का जल्द खुलासे की मांग को लेकर व्यापारियों ने कस्बे का बाजार बंद कर दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसडीएम बाह रतन वर्मा के आश्वासन के बाद बाजार खोल दिया गया।
विष्णु कान्त शर्मा वरिष्ठ संवाददाता आगरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More