कानपुर नगर : सिधौल ग्राम प्रधान जबरन हटवा रहा है किसानों के खाद के गड्ढे

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज कानपुर नगर थाना क्षेत्र सजेती के गांव सिधौल का ग्राम प्रधान अजीत सचान किसानों के गोबर खाद के गड्ढे जबरिया हटवा रहा है ग्रामीण जनता को प्रधान पैसे की धमक देता है और साथ में धमकी भी देता है कि नहीं हटाओगे तों बुलडोजर चलवा देगे गांव का युवक उदयनारायण सचान ने बताया कि प्रधान हमसे कह रहा है कि खाद के गड्ढे को हटा दो नहीं तो बुलडोजर से बराबर कर वा दूंगा मैं ग्राम प्रधान हूं मुझे जो करना है

उसे कर के रहूंगा आपकों बताते चलें गांव निवासी किसानों ने बताया कि खाद के गड्ढों के लिए चकबंदी में वर्ष 1962 में गाटा संख्या 189 रकवा 0-3790 गांव के किनारे भूमि आवंटित की थी जिसमें पूर्व के प्रधानों ने पक्के खाद के गड्ढे बनवा दिये थे उसी में हम सब लोग खाद।गोबर।आदि डालते हैं अब कई दिनों से दबंग ग्राम प्रधान खाद।गोबर।

आदि डालने के लिए मना कर रहा है तथा कह रहा है कि नही मानोगे तो बुलडोजर से बराबर करवा दूंगा उदयनारायण सचान का कहना है कि यह रकवा खाद के गड्ढों के लिए आवंटित है ग्राम प्रधान का जिस जगह पर अथवा प्रधान परिवार के लोग घर बनवा रखा है उसका रकवा भी नपवा लिया जाए उसमें भी अबैध कब्जा खाली करवाया जाय

राघवेन्द्र शुक्ला स॓बाददाता घाटमपुर कानपुर नगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More