बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, जमीन में रखें ट्रांसफार्मर से चिपककर 5 गायों की मौत

बद्री विशाल तिवारी
अयोध्या
 तहसील रूदौली के भेलसर-टिकैतनगर मार्ग स्थित ग्राम खोचकला में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहाँ खुले में जमीन पर रखें ट्रांसफार्मर में चिपक जाने से पाँच छुट्टा गायों की दर्दनाक मौत हो गई। बतातें चलें कि भेलसर से तीन किमी टिकैतनगर मार्ग पर स्थित सरकारी ट्यूबवेल के समीप रखें इस ट्रांसफार्मर के चारों ओर विजली विभाग द्वारा कोई बैरिकेडिंग या तार न घेरने की वजह से आज तो पाँच बेजुबानों की जान गयी है भविष्य में जनहानि भी हो सकती है।
यह ट्रांसफार्मर भेलसर-टिकैतनगर मार्ग से खोचकला संपर्क मार्ग के किनारे लगे होने से गाँव को आने जाने वालों के लिए काफी खतरनाक है। हलके के अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर खुले में रखा है इसकी मुझे जानकारी नहीं थी अब मामला प्रकाश में आया है जल्द ही इसे वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया जाएगा । मौके पर कोतवाली रूदौली अंतर्गत शुजागंज चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौजूद हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More