एजबेस्टन टेस्ट में भारत को इंग्लैंड से मिली हार, 2-2 की बराबरी पर ख़तम हुई टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। 378 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांचवें दिन तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यह इंग्लैंड का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर चेज है। इससे पहले उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था ।
वहीं, एजबेस्टन में भी यह सबसे बड़ा स्कोर चेज भी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में एजबेस्टन में 281 रन चेज किया था। एजबेस्टन में इंग्लैंड के नाम सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड 208 रन का है, जो उन्होंने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस पांचवें टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे इंग्लिश टीम ने हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई ।
पिछले साल अगस्त-सितंबर में खेले गए सीरीज के शुरुआती चार मैचों में विराट कोहली कप्तान रहे थे। पहला टेस्ट नॉटिंघम में ड्रॉ रहा था। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 151 रन से जीत हासिल की थी। तीसरा टेस्ट लीड्स में खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीता था। वहीं, केनिंग्टन ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट को भारत ने 157 रन से जीता था। पांचवां टेस्ट इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More