बादल फटने के बाद पहाड़ से आया सैलाब 40 टेंट सहित श्रद्धालुओं बहा ले गया अब तक 16 शव बरामद, बचाव कार्य जारी

भारी बारिश की चेतावनी के बीच अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि करीब 40 लोग लापता हो गए हैं। बादल फटने के बाद पहाड़ से आया सैलाब श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए तीन लंगरों समेत करीब 40 टेंट बहा ले गया। सैलाब गुफा के सामने श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए टेंटों के बीचों-बीच निकला। सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
बाढ़ की चपेट में आए शिविर के टेंटों से निकालकर लोगों को फौरन पहाड़ की ढलान तक सुरक्षित पहुंचाया गया। कई लोगों को बचाया गया है। घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। हादसे के समय गुफा के पास करीब पांच हजार लोग मौजूद थे। यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।
शाम करीब 5:30 बजे का समय था, हम भंडारे की सेवा में लगे थे। बारिश होने लगी तो भंडारे की टेंट के नीचे शरण ली। तेज हवाओं और भयावह मौसम की वजह से अनहोनी होने की शंका बढ़ती जा रही थी। कुछ समझ पाते तब तक धम्म सी आवाज हुई, कान सुन्न पड़ गए। कुछ समझ नहीं आया। 
बस जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। जब दम फूल गया और सुरक्षित जगह पाकर रुके तो आंखों के आगे केवल पानी ही पानी था। कई भंडारे पानी में बह गए थे। यह कहते ही गोविंद नगर, कच्ची बस्ती निवासी अमन का गला रुंध गया और बस इतना कह पाया कि तीन साथी भी नहीं मिल रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More