जनसंख्या दिवस कार्यक्रम के शुभारंभ में योगी बाटेंगे शगुन किट ऐवम अंश प्रमाणपत्र

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ 

समवाददाता

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास से किया. इस अवसर पर सीएम जनसंख्या स्थिरीकरण जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ करेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 नवदम्पतियों को शगुन किट वितरण की जाएगी. परिवार कल्याण विषयक हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर द्वारा टेलिकन्सल्टेशन का प्रेजेंटेशन व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से संवाद करने का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समिति एवं सहकारी चीनी मिल समितियों के 50 लाख 10 हजार अंशधारक किसानों को अंश प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे. लोकभवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में शासन के कई बड़े अधिकारी और किसान उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़े-बकरी के चित्र वाला केक काटकर शेरवानी ने दी अनोखी कुर्बान

शाम को सीएम योगी एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इसमें 15 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की रूपरेखा एवं आयोजन में व्यापक जन-सहभागिता एवं कार्यक्रम के निर्धारण के लिए कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना (वित्तमंत्री), संस्कृति मुख्य सचिव जयवीर सिंह सहित अन्य प्रमुख सचिव उपस्थित रहेंगे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More