सिपाही की पत्नी से छेड़खानी करने वाला सिपाही निलंबित

आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने सिपाही अनुराग सिंह मौर्या की पत्नी से छेड़खानी करने वाले और अनुशासनहीनता के आरोप में तीन सिपाहियों को निलंबित किया है। इनमें एक सिपाही विजेन्द्र सिंह पर सिपाही की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है, जबकि सिपाही दिवाकर सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगा है। इन लोगों का साथ देने के आरोपी में सिपाही मनीष मिश्रा को भी निलंबित किया गया है।
महिला से छेड़खानी की शिकायत देर रात जिले के एसपी अनुराग आर्य को मिली थी। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई गई। और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने सिपाही विजेन्द्र सिंह और सिपाही दिवाकर सिंह पर जिले के कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इन तीनों सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
रविवार को देर रात डायल 112 में तैनात सिपाही की पत्नी रात्रि में पुलिस लाईन परिसर में टहल रही थी। उसी समय एसपी सिटी के गनर विजेन्द्र सिंह जो कि स्थानान्तरण पर आया था द्वारा महिला सिपाही से छेड़खानी की गई। महिला सिपाही ने अपने बगल के पड़ोसी को फोन कर बुलाया। पीड़िता ने मामले की शिकायत जिले के एसपी अनुराग आर्य से की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। गनर विजेन्द्र सिंह पर आरोप है कि उसने जमकर शराब पी रखी थी।
तीनों आरक्षियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया शराब के सेवन के अलग अलग लक्षण पाए जाने पर आज 11 जुलाई को उक्त तीनों आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा निलंबित कर दिया गया है। आरक्षी अनुराग सिंह मौर्या की तहरीर पर आरक्षी बिजेंद्र सिंह व आरक्षी दिवाकर सिंह की विरुद्ध थाना कोतवाली पर FIR No-322/22 धारा-354D,323,504,506 IPC बनाम का# बिजेंद्र सिंह तथा धारा-323,504,506 IPC बनाम का# दिवाकर सिंह पंजीकृत कर दोनों आरक्षियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More