आशियाना स्थित मंदिर भूमि पर बजरंग दल ने किया वृक्षारोपण

ए के दुबे
लखनऊ। राजधानी के आशियाना मे नागेश्वर मंदिर प्रांगण मे विहिप बजरंग दल के नेतृत्व में नीम, अशोक , पीपल , बरगद के वृक्ष रोपित किए। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा जिला संयोजक बजरंग दल अविनाश सिंह भदोरिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रहे। इसमें मुख्य रूप से जिला मंत्री रामू द्विवेदी , मंत्री प्रतीक खत्री , हर्ष सिंह सचिन, शिवजीत गिरी, अभिषेक व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के आयोजन पर बजरंग दल जिला संयोजक अविनाश सिंह भदौरिया ने बताया कि कुछ दिनो पूर्व यहां पर कर्नल राजा राम ने मंदिर परिसर के धार्मिक आस्था पर आधारित आघात करते हुए जीवित वृक्ष और धार्मिक पूज्यनीय पेड़ों को जबरन कटवा डाला। कर्नल राजाराम कूट रचित दस्तावेजों के सहारे मंदिर की जमीन कब्जा करना चाहता है ,उसने दूसरी जगह दिखा कर पांच पेड़ों की परमिशन ली थी। उस पर मिशन में जो स्थान दिखाया गया वह दूसरी जगह का है। और जो पेड़ बताएं वो पुराने व जर्जर पेड़ बताए। लेकिन जिस स्थान के वृक्ष इन्होंने काटे वह जीवित वह हरे भरे है।

जनों वृक्ष थे जो वृक्ष हिंदू आस्था के प्रतीक है यहां पीपल नीम पूजनीय पेड़ है जो कई वर्षों से पूजे जा रहे है। संगठन ने प्रशासन से मांग की है। ऐसे कर्नल राजाराम पर अवैध रूप से पेड़ काटने व जबरन मंदिर की भूमि कब्जा कर रहा है। इस पर कानूनी व प्रशासनिक कार्रवाई हो जल्द से जल्द प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होती है। तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दरवाजा मजबूरन खटखटाना पड़ेगा।यह कर्नल राजा कुछ माह पहले कथा पार्क मंदिर प्रांगण जमीन कब्जा कर चुका है संगठन के संज्ञान में यह मामला आ चुका है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More