श्मशान की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के आदेश

आगरा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम सदर को जांच के आदेश दिए हैं। ताजगंज के कौलक्खा में श्मशान की भूमि पर बिल्डर ने कब्जा कर कॉलोनी के लिए रास्ता निकालने की शिकायत पर डीएम प्रभु एन सिंह ने एसडीएम सदर को जांच का आदेश दिया है। एसडीएम ने चार सदस्यीय राजस्व टीम गठित की है, जो गुरुवार को जांच के लिए जाएगी।

सपोर्ट इंडिया के अध्यक्ष सुरेश चंद सोनी ने एक जुलाई को डीएम प्रभु एन सिंह से कौलक्खा में श्मशान भूमि पर बिल्डर द्वारा रास्ता बनाने और कब्जा करने की शिकायत की थी। आरोप है कि श्मशान में सड़क बनवाने के लिए बिल्डर ने मिट्टी डलवा दी। अब रात में रोलर चलवा रहा है।

गांव के प्रधान चंद्रभान सिंह ने बताया कि स्थानीय लेखपाल की मिलीभगत से कब्जा हो रहा है। इस मामले में एसडीएम सदर निधि डोडवाल ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में खसरा संख्या 37 में 0.1730 हेक्टेयर एवं खसरा संख्या 123 में 0.1210 हेक्टेयर भूमि मरघट (श्मशान) के नाम से दर्ज है। राजस्व निरीक्षक राजेद्र कुमार के नेतृत्व में तीन लेखपालों की टीम बनाई है। 14 जुलाई को टीम मौके पर पैमाइश व जांच करेगी।

बमरौली कटारा निवासी गिरीश शर्मा, सुरेश चंद, शत्रुघ्न सिंह ने मंगलवार को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह से शिकायत करते हुए कहा कि खसरा 757/1 से 757/8 तक ग्राम पंचायत पट्टे की भूमि है। जिन पर कुछ लोगों द्वारा अभिलेखों में हेराफेरी कर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। सरकारी भूमि के अलावा यहां 250 वर्ष प्राचीन मंदिर है।

नगला नाथू में चार साल पहले 27 लाख रुपये की लागत से बना पंचायत घर जर्जर हो गया। बीम में दरार आ गई। दीवार से प्लास्टर झड़ रहा है। बरसात में छत टपकती है। क्षेत्रीय निवासी प्रदीप शर्मा की शिकायत पर महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, ग्राम विकास अधिकारी जसवंत सिंह ने इस मामले में डीएम को भेजी शिकायत में बताया कि 2017-18 में पंचायत घर का निर्माण तान्या कंस्ट्रक्शन ने किया था। जिसके हस्तांतरण पत्र पर उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं।
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज आगरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More