नहर की पटरी काट असम की तरह बाढ़ लाने की कोशिश मे 06 आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता पप्पी चौधरी मेरठ
दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ एंड पेपर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी नहर की पटरी काटने की कोशिश करते पुलिस ने 6 आरोपितों पर केस दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत और सूचना दी है। आरोपितों के नाम रिकशान शाह, सिकंदर शाह, वसीम खां, सरदार अली, जीशान अली और मुद्दरिक अली हैं। इसमें से जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 13 जुलाई 2022 (बुधवार) की है। मीडिया रिपोर्ट्स में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश गौतम के हवाले से बताया गया कि घटना के समय जहाँ कटाई हो रही थी वहाँ नहर 2946 क्यूसेक डिस्चार्ज से बह रही थी।
यदि पटरी कट जाती तो कम से कम 3 गाँवों की सैकड़ों हेक्टेयर जमीन पानी में डूब जाती। इस भूमि में खेती की जमीन, स्थानीय लोगों की आबादी और रेलवे लाइनें भी शामिल हैं।” अधिशासी अभियंता ने किसी और को भी ऐसा न करने की अपील की। उन्होंने ऐसा करने वाले सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Comments are closed.