24 घंटे में हत्या की दो घटनाओं से सनसनी, निजी बस चालक की गला रेत कर हत्या
अंबेडकरनगर जिले में बीते 24 घंटे में हत्या की दो घटनाओं से सनसनी फैल गई। हंसवर थाना क्षेत्र में जहां निजी बस चालक की गला रेत कर हत्या कर दी गई वहीं बेवाना थाना क्षेत्र में मेड़ के विवाद को लेकर पीट-पीटकर ग्रामीणों को मार डाला गया।
हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटा बैरागी निवासी संदीप (25) मंगलवार देर शाम घर से कुछ देर में वापस आने की बात कह कर निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू हुई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इस बीच बुधवार सुबह हंसवर थाना क्षेत्र के ही हरसंभार गांव के निकट उसका शव पड़ा मिला। गले पर धारदार हथियार से घाव के गहरे निशान थे। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान देखे गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, बेवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर में एक दिन पहले मंगलवार शाम खेत में मेड़ के विवाद को लेकर गांव निवासी किराई लाल (45) को लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर बेहोश कर दिया गया। उसे गंभीर हालत में परिजन एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां देर रात उसकी मौत हो गई। बेवना पुलिस ने 5 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है जबकि हंसवर के मामले में पुलिस अभी छानबीन में जुटी है।
Comments are closed.