रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर

अलीगढ़. रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा जी.टी रोड स्थित डीएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया‌। मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ स्मृति प्रसाद के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज की टीम ने रक्त संग्रहित करने में संपूर्ण योगदान दिया । इस दौरान वरिष्ठ रोटेरियन राजीव अग्रवाल अनु, मधु लहरी ,राजीव अग्रवाल रेमंड, सुरेश गोविल आदि ने बताया की रोटरी क्लब अलीगढ़ हर साल 4 से 5 ब्लड रक्तदान शिविर आयोजित करता है ।

जिसमें उनके सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।रक्तदान महादान है यह सब को जानना जरूरी है। पैथोलोजिस्ट डॉक्टर भरत कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि आमतौर पर लोग रक्तदान करने से इसलिए डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमजोरी आ जाएगी जबकि ऐसा नहीं है आपके ब्लड डोनेट करने से शरीर को बहुत फायदे होते हैं आपके ब्लड डोनेट करने से कई लोगों की जिंदगी बच जाती है और आप अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचा रहे है।

रक्तदान करने से आपका हृदय स्वस्थ रहता है आपका वजन नियमित नियंत्रण में रहता है। आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि आप के दिमाग पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। जब आप रक्तदान करके किसी की जान बचाते हैं

तो आपके दिल और दिमाग को अलग ही खुशी और संतुष्टि का अहसास होता है इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है । इस दौरान अध्यक्ष विनोद बत्रा, सचिव देवेश गुप्ता, मधुप लहरी, डॉ भरत कुमार वार्ष्णेय, राम बंसल, शैलेंद्र सचदेवा, सुरेश गोविल, प्रमोद गुप्ता विजडम, राजीव मित्तल ,प्रमोद गौड़, प्रवीन मंगला, गौरव मित्तल, गुरदीप सिंह, डॉ मुकुल वार्ष्णेय, डॉ आशीष मित्तल ,अनुपम गुप्ता,संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More