जबलपुर- भटौली में 25 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या

स्विफ्ट कार में मिली लाश साथ में था एक युवक

जबलपुर। भटोली नर्मदा कुंड के पास शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक्सेप्ट कार पर 25 वर्षीय युवती की लाश बरामद की गई। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भटौली नवदा कुंड के पास गाड़ी नंबर MP20 CJ 9414 मैं 25 वर्षीय युवती की लाश की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती को गोली मारकर हत्या की गई है साथ ही उसके साथ एक युवक के साथ होने की बात भी सामने आई है पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना देते हुए साथ में आए युवक का लगाने  के लिए थानों में जानकारी पहुंचाई है।

25-year-old girl shot dead in Jabalpur-Bhatauli

पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि युवती के साथ बादल पटेल नाम का युवक था जिसको तलाशा जा रहा है। कार रांझी निवासी किसी विजय कुमार के नाम से है जिसे बादल पटेल सुबह 11 बजे माँग कर ले गया था। युवती की पहचान हो गई है उसका नाम अभिना केवट बताया जा रहा है। जिसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। कार में किसी 24&7 की न्यूज चैनल आईडी मिली है।

मध्य प्रदेश जबलपुर से सुनील केवट की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More