फिरोजाबाद : ट्रक ने दो सिपाहियों को कुचला,शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास हुआ बहुत ही दर्दनाक हादसा।
इस हादसे में ट्रक ने दो सिपाहियों को कुचला

ट्रक टक्कर लगने से मौके पर ही सिपाही मोबिन और अर्जुन की मौत  हो गई
ट्रक ने रौंद ने के बाद एआरटीओ की गाड़ी को भी मारी टक्कर
बाल बाल बचे एआरटीओ प्रवर्तन। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Firozabad: Truck crushed two soldiers, the spirits of miscreants in the city

फिरोजाबाद में बदमाशों के हौसले  बुलंद

उनको सरकार का भी कोई भय नहीं दिख रहा है।
थाना लाइनपार क्षेत्र के हाईलाइट गिलास कारखाने का है यह मामला।
रंगदारी में बीती शाम प्रमुख उद्योगपति के कारखाने में लगभग एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया।
तथा ईटों से भी हमला किया और स्टाफ के साथ जमकर मारपीट भी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लाइनपार पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है

आबकारी नियमों को ताक पर रखकर टूंडला नगर में धड़ल्ले से हो रही शराब की अवैध बिक्री।
टूंडला में सुबह 6:00 बजे से ही बिकने लगती है देसी शराब।
टूंडला के स्टेशन रोड स्थित मार्ग भर्रा नाला के पास स्थित देसी शराब ठेका संचालक की मनमानी हुई उजागर।
एक व्यक्ति बाहर बैठकर काट रहा पैसों से, दूसरा व्यक्ति गमछे में छुपा कर कर रहा अवैध शराब की बिक्री।
ठेके की अंदर बैठा एक व्यक्ति बाहर खड़े अपने साथी को देता है शराब जिसके बाद होती है बिक्री।
सुबह से ही शराब की बिक्री होने पर आसपास के लोग खुलेआम बैठकर पीते हैं शराब भद्दी भद्दी गालियां भी देते हैं।
टूंडला नगर में सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाली माताएं बहने भद्दी भद्दी गालियां सुनकर होती है शर्मसार।

टूंडला से नम्रता उर्फ प्राची मिश्रा की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More