Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में 31 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया गया है।28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
28 जुलाई के आसपास दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।
राजस्थान में कई जगहों पर भारी बारिश
राजस्थान के कई शहरों बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई है।
जोधपुर में अचानक तेज बारिश होने की वजह से यहां से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर एवं जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा में 205 मिलीमीटर जबकि जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
करगिल में अचानक आई बाढ़
करगिल। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के जिले में अचानक आई बाढ़ के बाद प्रशासन और सेना ने तीन लोगों को बचा लिया।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया
कि प्रशासन को सोमवार शाम को सूचना मिली थी
कि भारी बारिश के बाद एक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से तैसुरु के यूलजुक गांव में तीन लोग फंस गए थे।
राज्य आपदा मोचन बल के एक दल ने पुलिसकर्मियों और सेना की मदद से एक अभियान चलाया और उन्हें बचा लिया।
पूर्वी यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से सात की मौत
पूर्वांचल के चार जिलों में मंगलवार को कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।
इस दैवी आपदा में 18 लोग झुलस गए।
वज्रपात से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चंदौली में मंगलवार को कई स्थानों पर बिजली गिरने से जनहानि हुई।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महुअर कला गांव निवासी एक किशोर, केरायगांव में खेत में काम कर रहे
एक मजदूर और परसिया गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
Related Posts
Comments are closed.