ऑटो चालक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक मे वाहन स्वामियो ने लगाई गुहार

नगर निगम द्वारा लगाये गये 2000₹ आटो रिक्शा ठहराव स्थल शुल्क को निरस्त कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

ए के दुबे
लखनऊ। आटो ओनर्स चालक वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय आलमबाग सरदारी खेड़ा पर आटो रिक्शा एशोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक की बैठक में नगर निगम लखनऊ द्वारा आटो रिक्शा ठहराव स्थल शुल्क रूपये 2000 हजार प्रति वर्ष लिए जाने पर चर्चा हूई एशोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पहलवान ने बताया कि परिवहन विभाग पहले ही आटो रिक्शा से रूपया (1800) सौ प्रति वर्ष टैक्स के रूप में लिया जा रहा है |
उस पर आटो रिक्शा के मेन्टेनेंस पर काफी खर्चा आ रहा है वर्ष 2014 से आटो रिक्शा का किराया नही बढाया गया उस पर आटो रिक्शा कल पुर्जों से लेकर सीएनजी की कीमतों में दो गुना बृद्धि हो गई है। आटो रिक्शा चालक 10+2 घण्टे गाड़ी चलाने के बाद अपना परिवार चला पा रहा है पहल ही आटो रिक्शा चालक मालिक भुखमरी की कगार पर है उस पर नगर निगम द्वारा रूपये 2000 हजार आटो रिक्शा ठहराव स्थल शुल्क देने में आटो रिक्शा चालक मालिक असमर्थ है।
बैठक में र्निणय लिया गया कि शासन- प्रशासन से अनुरोध कर के एशोसिएशन प्रार्थना पत्र देकर रूपये 2000 हजार ठहराव स्थल शुल्क नगर निगम द्वारा प्रस्तावित आदेश को निरस्त कराया जायेगा। एसोसिएशन ने निम्नलिखित अधिकारियों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।
1- मुख्यमंत्री , उ. प्र. सरकार लखनऊ
2- नगर विकास मंत्री, उप्र सरकार, लखनऊ
3- मुख्य सचिव, उप्र शासन, लखनऊ
अपर मुख्य सचिव, उप्र शासन, परिवहन विभाग
4- अपर मुख्य सचिव, उप्र शासन, ग्रह विभाग लखनऊ
5- मण्लायुक्त, महोदया, लखनऊ
6- महामहिम राज्यपाल, महोदया, राज्य भवन, लखनऊ
7- जिलाधिकारी, जी लखनऊ
8- पुलिस आयुक्त, लखनऊ
9- संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, लखनऊ
10- नगर आयुक्त, लखनऊ
11- अपर नगर आयुक्त, लखनऊ
12- सम्भागीय परिवहन अधिकारी, लखनऊ को ज्ञापन भेजा गया। इस बैठक में अध्यक्ष किशोर पहलवान,
कार्यवाहक अध्यक्ष नौशाद अली,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह
मीडिया प्रभारी, एडवोकेट शुऐब अली, संगठन मंत्री साहेब अली

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More