एसएसपी कार्यालय के बाहर महिला ने आत्मदाह का किया प्रयास, चौकाने वाली वजह आई सामने
मथुरा के एसएसपी कार्यालय के बाहर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद पर केरोसिन डाल लिया। यह देख पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। पीड़ित महिला का कहना था कि उसके पति और ससुरालवालों ने पिटाई कर घर से निकाल दिया है। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला डौली अग्रवाल बलदेव की रहने वाली है। शनिवार की सुबह वह केरोसिन तेल से भरी बोतल लेकर एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंची। उसने खुद पर तेल डाल लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करते देख लिया। उन्होंने तुरंत महिला पकड़ लिया। उसके हाथ से केरोसिन तेल की बोतल छीन ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वहां आ गए।
एएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संदीप मीणा ने पीड़ित महिला की शिकायत सुनी। इस पर पुलिस अधिकारी ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव को बुलवाकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उसके बाद महिला संतुष्ट होकर चली गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला डौली ने पति और सास-ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसने थाना बलदेव पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Comments are closed.