एटा के थाना रिजोर क्षेत्र में सोमवार की तड़के करीब 4 बजे गांव चपराई के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक कांवड़िये को मृत घोषित कर दिया। दो कांवड़ियों को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर का रहने वाला था। वह अपने साथियों के साथ बाइक से कासगंज के सोरों में गंगाजल लेने गया था। वहां से कांवड़ भरकर आगरा के बटेश्वर जा रहे थे।
दूसरा हादसा अवागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। यहां फरिहा मोड़ के पास सोमवार की सुबह 9 बजे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। एक को अवागढ़ सीएचसी से आगरा रेफर किया गया है। वहीं गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और चालक की पिटाई कर दी।
Comments are closed.