टेन्ट व्यवसायी की बेरहमी से हत्या, शव मकान के पीछे फेंका

ईंट डन्डा एवं सरिया आदि से कई हड्डियाँ टूटी होने की आशंका,

राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद:- कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित हथियापुर बाजार में रहने वाले टेन्ट व्यवसायी रामसेवक वर्मा की बीती रात किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी और उनका लहूलुहान शव मकान के पीछे फेक दिया। सुबह गॉव बालों द्वारा शव देखे जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके के सैकड़ों लोग टेन्ट व्यवसायी को देखने एवं यह जानकारी करने पहुंचे कि इतने अच्छे व्यक्ति की किसी नेहत्या क्यों कर कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम बैजू नगला के मूल निवासी रामसेवक वर्मा उम्र लगभग 70 वर्ष की पत्नी की 20 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। तभी उन्होंने हथियापुर में सरल दुबे पेट्रोल पंप वाली गली में बिल्डिंग बनवा कर “विकास टेंट हाउस” खोला है। रामसेवक के तीनों पुत्र गांव में रहते हैं। टेंट हाउस में अकेले रहने वाले रामसेवक बीती रात छत पर सोए थे। कुछ अज्ञात लोग किसी तरह छत पर पहुंच गए जिन्होंने लाठी डन्डा एवं सरिया से जबरदस्त प्रहार करके रामसेवक को बेरहमी से मार डाला। उनके शव को भवन के पीछे खाली जगह में फेंक कर चले गये।

पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने आज सुबह रामसेवक के आवास का गेट खटखटाया काफी देर तक गेट न खुलने पर उसने रामसेवक के बेटे अवनीश को जानकारी दी। अवनीश ने पिता को फोन लगाया घंटी जाने के बावजूद फोन नहीं उठा, तब अवनीश अनहोनी घटना की आशंका हुई। अवनीश बिना देर किए तुरन्त ही हतियापुर दुकान पर पहुंचा। उसने भी काफी देर गेट खुलवाने के लिए पिता को आवाजें लगाईं।हताश हो जाने पर अवनीश मकान के पीछे से आवाज लगाने के लिए गया। वहां पिता के लहूलुहान शव को देख कर अवनीश को गहरा सदमा लगा।

घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी, मऊ दरवाजा थाना पुलिस एवं एस.ओ.जी. टीम ने मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने रामसेवक वर्मा की हत्या के साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया पाया गया कि पीट पीट कर रामसेवक के दोनों पैर हाथ एवं मुंह की हड्डी तोडी गई। लोगों का कहना है कि भले इंसान सेवक की किसी से कोई रन्जिश भी नहीं थी। सभी लोग रामसेवक की काफी बेरहमी से की गई हत्या की वजह जानना चाहते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More