दिल्ली एनसीआर में बढ़े (पीएनजी) रसोई गैस के दाम

दिल्ली एनसीआर में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत 2.63 रुपये प्रति यूनिट बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में घरेलू रसोई में पाइप के जरिए सप्लाई की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों में शुक्रवार को 2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई। दो सप्ताह से भी कम समय में दरों में दूसरी वृद्धि है। दिल्ली में पाइप्ड कुकिंग गैस की कीमत  अब 50.59 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगी। पहले यह 47.96 रुपये थी।

आईजीएल ने एक ट्वीट में कहा कि इनपुट गैस लागत में वृद्धि के चलते दरों में यह बढ़ोतरी की गई है। पिछली बार 26 जुलाई को दरों में 2.1 रुपये प्रति (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) एससीएम की बढ़ोतरी की गई थी। इनपुट लागत और सरकार द्वारा एलएनजी के उपयोग को अनिवार्य करने के बाद यह वृद्धि हुई है। बात दें कि हाल के दिनों में पाइप्ड कुकिंग गैस (जिसे पीएनजी भी कहा जाता है) में इसी तरह की वृद्धि देश के अन्य हिस्सों में भी की गई है। अब तक सस्ती घरेलू प्राकृतिक गैस ने सीएनजी दरों को नियंत्रण में रखने में मदद की है। लेकिन पाइप्ड गैस की कीमतों में होने वाली वृद्धि के कारण सीएनजी दरों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 50.46 रुपये प्रति एससीएम होगी, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 48.79 रुपये प्रति एससीएम होगी। दरअसल, रेट में यह अंतर स्थानीय करों के आधार पर दरें अलग-अलग होने के कारण है। बता दें कि देश में प्राकृतिक गैस का उत्पादन घरेलू मांग को पूरा करने के लिए अपर्याप्त है, इसीलिए भारत अपनी जरूरतों का लगभग आधा हिस्सा आयात करता है।

दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में एक साल में 74 फीसदी और मुंबई में 62 फीसदी का उछाल आया है और इसके और बढ़ने की उम्मीद है।प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि के साथ, ग्रीन गैस लिमिटेड ने भी सोमवार को सीएनजी की दरों को लखनऊ में 5.3 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 96.10 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया। कंपनी ने पीएनजी की कीमत 4.75 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी है और अब लखनऊ में इसकी कीमत 56.20 रुपये प्रति किलो है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More