रहस्यमय ढंग से गायब हुए युवक का शव गन्ने के खेत में मिला

बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी अनीस का पुत्र आसिफ 19 वर्ष 2 सितम्बर को घर से निकला था और रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। तभी पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पुत्र की बरामदगी कराये जाने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी थी। परिजन पुत्र की बरामदगी के लिए पुलिस के चक्कर काटते रहे। पुलिस टाल मटोल करती रही।

10 दिन बाद गोबल पतीपुरा के निकट एक गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रवीण कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

वाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम, क्राइम ब्रांच टीम को लगा दिया गया है। परिजन शव को रखकर हंगामा करने की सोच रहे थे। तभी पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने का अश्वासन दिया। सीओ मनोज कुमार यादव का कहना है कि मोहल्ला ग्यासपुर निवासी रोहिल व आदिल ने इस घटना को अंजाम दिया है।

यह दोनों मिलकर आसिफ को गोबलपतीपुरा गन्ने के खेत में ले गये वहीं तीनों ने शराब पी और उसकी शराब में नींद की गोलियां डाल दीं। उन्होंने बताया सर्वलांस की मदद से रोहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है उससे पूछ तांछ की जा रही है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद हरिद्वार भाग गया था।

गांव हाफिज नगर बन्हाई में बिवाहिता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बीसलपुर:- गांव हाफिज नगर बन्हाई की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।

Mysterious missing youth's body found in sugarcane field
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हाफिज नगर बन्हाई निवासी रोशनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी। पुलिस ने मौका मोआयना करने के बाद शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। मायके वालों का आरोप है कि उनकी पुत्री की फांसी लगाकर हत्या की गयी है। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार का कहना है कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More